हिंदू नववर्ष पर मंदिरों में हुई भारत मां की आरती, जलाये गये दीप

कोयलांचल में धूमधाम से हुआ हिंदू नववर्ष का स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 8:36 PM

धनबाद.

चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिंदू नववर्ष मंगलवार को कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों में कार्यक्रम कई कार्यक्रम हुए. शक्ति मंदिर में संध्या आरती के बाद मंदिर प्रांगण में भारत माता की आरती की गयी. मंदिर कमेटी की तरफ से पांच सौ एक दीयों का इंतजाम किया गया था. मनोज सेन व गौरव अरोड़ा व राजू सिंह अनुरागी ने आरती व भजन गाये. भक्तों ने भी सुर मिलाये. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष एसपी सोंधी, सचिव अरुण भंडारी, संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष साकेत साहनी, सोमनाथ प्रूथी, दिनेश पुरी, रवि गंडोतरा, अशोक भसीन, अरुण गुजराल, प्रबन्धक ब्रजेश मिश्र, जितेंद्र मालाकर, धर्मेन्द्र, सेवादार प्रमोद कुमार, केदार सिंह, पिंटू सिंह, गौरव आदि की सक्रिय भूमिका रही.

विंध्यवासिनी मंदिर हाउसिंग कॉलोनी में हुई आरती :

भारत विकास परिषद धनबाद मुख्य शाखा ने विंध्यवासिनी दुर्गा मंदिर, हाउसिंग कॉलोनी में नववर्ष का स्वागत भारत माता की आरती कर किया गया. स्थानीय कीर्तन मंडली ने आरती की. मौके पर अध्यक्ष सोमनाथ प्रूथी, कार्यकारी अध्यक्ष किशन गोयल, संरक्षक योगेंद्र तुलस्यान, निर्मला तुलस्यान, संजय जैन, दीपक रुइय, सचिव पंकज सिंह कोषाध्यक्ष पवित्र तुलस्यान, हेमा प्रूथी, संगीता गोयल, बबिता जैन, आलोक रूंगटा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version