वरीय संवाददाता, धनबाद.
सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने मंगलवार को बाघमारा व कतरास क्षेत्र के विभिन्न निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएस ने कई कमियां पायी है. उन्होंने सभी अस्पताल संचालकों से अस्पताल के संचालन से जुड़े दस्तावेजों की मांग की. कतरास स्थित आस्था पॉली क्लिनिक में सिविल सर्जन ने पाया कि बिना क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट (सीइए) सर्टिफिकेट के ही अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. इससे संबंधित दस्तावेज मांगने पर केंद्र के संचालक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये. बिना सीइए सर्टिफिकेट के अस्पताल संचालन के मामले में संचालक डॉ आर कुमार को शाे कॉज किया गया है. वहीं सिविल सर्जन ने कतरास क्षेत्र के बाबा पॉली क्लिनिक, बाघमारा के अनवित अस्पताल व श्री योगेश्वर नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया.दाे कमरों में चल रहा बाबा पॉली क्लिनिक :
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने पाया कि कतरास स्थित बाबा पॉली क्लिनिक मात्र दो कमरों में संचालित हो रहा है. यहां मरीज के बैठने के भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिली. पता चला कि तोपचांची सीएचसी में कार्यरत लैब टेक्नीशियन योगेंद्र गोस्वामी इस पॉली क्लिनिक का संचालन कर रहे हैं. सीएस ने पॉली क्लिनिक के संचालक से अस्पताल से संबंधित विभिन्न दस्तावेज मांगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है