15.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : धनबाद के अभिमन्यु टिबरेवाल को जेइइ मेंस परीक्षा में राज्य में पहला और पूरे देश में 22वां स्थान

अभिमन्यु को जेइइ मेंस में कुल 99.996 परसेंटाइल अंक मिले हैं, दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र आदित्य को मिले 99.93 परसेंटाइल

जेइइ मेन 2025 के पहले फेज का परिणाम मंगलवार की शाम जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में धनबाद के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा है. मोंटफोर्ट एकेडमी, राजगंज के छात्र अभिमन्यु टिबरेवाल ने 99.996 परसेंटाइल के साथ पूरे राज्य में पहला स्थान और पूरे देश में 22वां स्थान हासिल किया है. इस परीक्षा में धनबाद के करीब 25 बच्चों को 99 परसेंटाइल से अधिक अंक आये हैं. इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र अधिक हैं. इस स्कूल के छात्र आदित्य मिश्रा ने 99.933 परसेंटाइल के साथ जिला में दूसरा स्थान हासिल किया है. धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच के छात्र मो इब्राहिम और श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम का छात्र आदित्य भारद्वाज ने 99.83 परसेंटाइल अंक लाकर तीसरे स्थान पर हैं. वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र सार्थक को 99.78 परसेंटाइल के साथ चौथा स्थान, इसी स्कूल के वेद प्रकाश को 99.60 परसेंटाइल के साथ जिला में पांचला स्थान हासिल किया है. इस परीक्षा में धनबाद के 30 छात्रों को 99 परसेंटाइल से अधिक अंक मिले हैं. वहीं 95 पसरेंटाइल से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 150 से अधिक है. इस परीक्षा में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर, धनबाद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.

राजकमल के छह छात्रों को 90 परसेंटाइल से अधिक अंक :

जेइइ मेंस परीक्षा में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छह छात्रों का 90 परसेंटाइल से अधिक अंक मिले हैं. इन में आंचल अग्रवाल 98.94, पियूष कुमार 97.33, साहिल अंसारी 93.82, देबोजीत हलदर 93.15, स्वास्तिक कुमारी 91 और मान्यता गुप्ता ने 90 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. इसके साथ स्कूल के 20 छात्रों को 90 परसेंटाइल से अधिक अंक मिले हैं. स्कूल के प्राचार्य सुमंत मिश्रा ने छात्रों के इस प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है. और इन सभी को आगे की परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें