11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद फिर शुरू हुई अबुआ आवास योजना की स्वीकृति की प्रक्रिया

धनबाद में 12023 में से 7550 योजनाएं स्वीकृत, कई लाभुकों को अब तक नहीं मिली प्रथम किश्त की राशि

झारखंड की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत धनबाद जिला में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 12,023 यूनिट स्वीकृत की गयी है. लेकिन, आठ माह में दो बार चुनाव आचार संहिता लग जाने के कारण इस योजना के क्रियान्वयन की गति बहुत धीमी है. बहुत सारे लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि भी नहीं मिल पायी है. हालांकि, चुनाव आचार संहिता हटने के बाद इस योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए हर स्तर पर प्रक्रिया तेज हो गयी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में शुरू की गयी अबुआ आवास योजना के तहत वैसे लाभुकों का चयन करना है, जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. इस योजना के तहत लाभुकों को पांच किश्तों में दो लाख रुपये दिये जाते हैं. धनबाद जिला के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से 12,023 आवास स्वीकृत किया गया है. इसके विरुद्ध धनबाद जिला के विभिन्न प्रखंडों में 30 नवंबर तक 7550 आवास स्वीकृत किया गया है. जबकि 4473 आवेदन पेंडिंग है. इनको स्वीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है. अब तक 3553 लाभुकों को पहली किश्त की राशि दी गयी है. 4017 लाभुकों को अब तक पहली किश्त की राशि नहीं मिल पायी है.

सबसे ज्यादा गोविंदपुर, सबसे कम पूर्वी टुंडी में :

धनबाद जिला में सबसे ज्यादा अबुआ आवास गोविंदपुर प्रखंड के लिए स्वीकृत हुआ है. यहां पर 2556 लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. जिसमें से 76 फीसदी से अधिक को आवास स्वीकृत भी किया जा चुका है. जबकि सबसे कम पूर्वी टुंडी में है. यहां 273 में से 72 फीसदी का आवेदन स्वीकृत हो चुका है.

कोट

अबुआ आवास के तहत लंबित योजना में तेजी लायी जा रही है. सभी बीडीओ को स्वीकृति के लिए लंबित आवेदनों को जल्द प्रोसेस करने को कहा गया है. साथ ही जिन आवासों का निर्माण अभी लंबित है उसके निर्माण में तेजी लाने को कहा गया है. मंगलवार को इस योजना के प्रगति की पुन: समीक्षा की जायेगी.

सादात अनवर,

डीडीसी, धनबाद

प्रखंड लक्ष्य स्वीकृत

बाघमारा 1983 1238

बलियापुर 1242 902धनबाद 315 142

पूर्वी टुंडी 273 197एग्यारकुंड 655 498

गोविंदपुर 2556 1949केलियासोल 1153 804

निरसा 1212 741तोपचांची 1680 691

टुंडी 954 729कुल : 12023 7550

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें