एबीवीपी ने की ब्वायज कॉमन रूम की मांग की
एबीवीपी ने मांगा छात्रों के लिए कॉमन रूम
कतरास. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने कतरास कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य से मुलाकात की. परिषद ने छात्रों की सुविधा के लिए ब्वायज कॉमन रूम देने की मांग की. परिषद नेताओं ने कहा कि कतरास कॉलेज में नामांकन के लिए दस्तावेजों का सत्यापन हो रहा है, जिसके लिए प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं घंटों भर कड़ी धूप में खड़े रहते हैं. कॉलेज परिसर में छात्रों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. एबीवीपी ने कहा कि यदि सात दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गयी तो सभी छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. प्रतिनिधिमंडल में प्रियांशु मोदी, गोपाल केवट, सिंटू मुखर्जी, रोहित राज दे, कुणाल पासवान व शुभम पॉल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है