Dhanbad News : झारखंड के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला : याज्ञवल्क्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने पत्रकारों से की बात
झारखंड के विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे बन गये हैं. परीक्षा से लेकर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति तक में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. यह आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने मंगलवार को लगाया. वह धनबाद में पत्रकारों से बात कर रहे थे. संगठन के 25वें प्रदेश अधिवेशन में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों को साझा करते हुए श्री शुक्ला ने विश्वविद्यालयों की परीक्षा संचालन प्रक्रिया में सुधार करने की मांग की. कहा : परीक्षा का आयोजन सीधे विश्वविद्यालय द्वारा किया जाना चाहिए. विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सुरक्षा की जिम्मेदारी होम गार्ड को दी जाये. पिछले पांच वर्षों के वित्तीय लेन-देन का ऑडिट अकाउंटेंट जनरल (एजी) से कराया जाये.
शैक्षणिक सर्वेक्षण की तैयारी में अभाविप :
याज्ञवल्क्य शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों का शैक्षणिक सर्वेक्षण किया जायेगा. पहले चरण में आधारभूत संरचना का आंकलन होगा. दूसरे चरण में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन होगा. इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जायेगी.अधिवेशन के सफल आयोजन पर आभार :
रविवार को संपन्न हुए प्रदेश अधिवेशन के स्वागत समिति मंत्री मुकेश पांडेय ने आयोजन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन व सभी शिक्षण संस्थानों को धन्यवाद दिया. मौके पर अभाविप के मंत्री अंशु तिवारी, नीरज निखिल और उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है