धनबाद में ABVP के रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन में बोले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, पीएम मोदी के विजन को करें साकार
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शुक्रवार को धनबाद पहुंचे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (झारखंड) के रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन में युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के विजन को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएं.
धनबाद: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने धनबाद में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (झारखंड) के रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन में युवाओं को संबोधित करते हुए देश और झारखंड के विकास में उनके योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के विजन को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएं. धनबाद में केके पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ये अधिवेशन कई ऐतिहासिक संदर्भों से प्रेरक है. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और एबीवीपी के शिल्पकार यशवंत राव केलकर के शताब्दी वर्ष के दौरान यह अधिवेशन झारखंड के युवाओं को नई ऊर्जा और संकल्प का संदेश देता है.
अटल बिहारी वाजपेयी के झारखंड निर्माण में योगदान को किया याद
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड की स्थापना के रजत वर्ष का उल्लेख करते हुए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के झारखंड निर्माण में योगदान को स्मरण किया. उन्होंने कहा कि झारखंड गठन संबंधी विधेयक संसद में लाया गया था तो वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य थे और लोकसभा सांसद के रूप में उन्होंने झारखंड के गठन के पक्ष में मत दिया था.
स्वामी विवेकानंद के विचार पर अमल करने की दी सलाह
झारखंड के 82 हजार से अधिक युवाओं के एबीवीपी से जुड़ाव का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह संख्या मात्र आंकड़ा नहीं, बल्कि राज्य के युवाओं की ऊर्जा और समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन और झारखंड को शिक्षा, रोजगार, खेल, नवाचार तथा सांस्कृतिक विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए अपना योगदान दें. राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद के विचार ‘उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’ का उल्लेख करते हुए युवाओं को निरंतर प्रयास और समर्पण का महत्व समझाया.
राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है यह संगठन
राज्यपाल ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन न केवल राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है, बल्कि युवाओं को उनकी सकारात्मक ऊर्जा के लिए एक दिशा प्रदान करता है. उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत @2047’ के विजन को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ें: रणधीर वर्मा शहादत दिवस पर धनबाद में बोले राज्यपाल संतोष गंगवार – राष्ट्र सेवा ही सबसे बड़ा धर्म