Dhanbad News: अभाविप का 25वां प्रदेश अधिवेशन तीन से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

Dhanbad News: कार्यक्रम में सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के अलावा पूरे प्रदेश से 1000 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 2:04 AM
an image

Dhanbad News: कार्यक्रम में सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के अलावा पूरे प्रदेश से 1000 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

Dhanbad News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 25वां झारखंड प्रदेश अधिवेशन धनबाद के गोविंदपुर स्थित केके पॉलिटेक्निक परिसर में आगामी तीन से पांच जनवरी 2025 तक होगा. इस अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे. उद्घाटन सत्र में भाजपा सांसद व प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

राज्यभर से 1000 छात्र-छात्राएं लेंगे हिस्सा

अधिवेशन में राज्यभर से करीब 1000 छात्र-छात्राएं, शिक्षाविद, प्राध्यापक व कार्यकर्ता भाग लेंगे. अधिवेशन को लेकर गोविंदपुर स्थित केके पॉलिटेक्निक परिसर में अस्थायी बिरसा मुंडा नगर तैयार किया जा रहा है.

तीन दिवसीय अधिवेशन में कई सत्र होंगे

तीन दिवसीय अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित होंगे. इसमें उद्घाटन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रस्ताव सत्र तथा अन्य गतिविधियां शामिल है. इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी परिषद राज्य के छात्रों के बीच शिक्षा, संस्कृति और समाज सेवा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठायेगी. यह आयोजन न केवल झारखंड के विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव होगा, बल्कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था और युवा समाज के विकास में योगदान देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version