12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड के रजत जयंती पर तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन आज से

केके इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदर्शनी का उद्घाटन

गोविंदपुर.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड के तीन दिवसीय रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन की पूर्व संध्या पर गुरुवार को केके इंजीनियरिंग कॉलेज, नेरो परिसर में प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान दुर्गापुर के निदेशक डॉ अरविंद कुमार चौबे ने कहा कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत की 35 प्रतिशत आबादी युवा है. यही निर्माण और परिवर्तन कर सकती है. उन्होंने कहा कि 1948 में स्थापित विद्यार्थी परिषद आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. उन्होंने प्रधानमंत्री के स्टार्टअप योजना से जुड़ने की अपील की. बिरसा प्रौद्योगिकी संस्थान सिंदरी के निदेशक डॉ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण है. आयोजन के स्वागत समिति अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रुपेश सिन्हा ने सभी का स्वागत किया.

विद्यार्थी परिषद की यात्रा पर डाला प्रकाश :

परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद एक्का ने विद्यार्थी परिषद कि अब तक की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला. पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर प्रदर्शनी मंडप में अतिथियों ने विभिन्न चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मौके पर केके ग्रुप के निदेशक रिची रवि, परिषद की राष्ट्रीय सदस्य दिशा दिव्या, गोविंद नायक, दिनेश सोलंकी, क्षमा शर्मा, अंशु तिवारी, विनोद कुमार, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य वरीय अधिवक्ता जया कुमार, भाजपा नेता मुकेश पांडेय, अरुण राय, सुनील कुमार पांडेय, अजय सिंह, मदन तिवारी, अमित ओझा, अंकित सिंह, साक्षी कुमारी, विक्की ठाकुर, कोमल कुमारी, अखिलेश सिंह, सुरजीत साहा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें