धनबाद एसीबी ने शुक्रवार को कोर्ट मोड़ स्थित जिला अभिलेखागार के प्रधान सहायक संजय कुमार और अनुबंधकर्मी सोमनाथ चटर्जी को 6500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. दोनों जमीन के कागजात का नकल निकालने के नाम पर पैसे लिये थे. आइआइटी आइएसएम के लैब टेक्नीशियन धैया निवासी मनोहर महतो की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई. एसीबी के अनुसार, मनोहर की टुंडी में जमीन है. वह उस जमीन के कागजात का नकल निकालने के लिए पिछले एक माह से चक्कर लगा रहे थे. कार्य के बदले संजय कुमार ने घूस मांगा. मनोहर ने इसकी लिखित शिकायत 30 नवंबर को एसीबी धनबाद कार्यालय में की. इसके बाद टीम के सदस्यों ने पूरे मामले की जांच की. मामला सही पाये जाने पर शुक्रवार को दोनों कर्मचारियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. मनोहर को पैसे देकर भेजा गया. मनोहर ने सोमनाथ चटर्जी को राशि दी. सोमनाथ ने ये पैसे प्रधान सहायक संजय कुमार को दे दिये. इसी दौरान एसीबी की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
जांच के लिए घर पर भी पहुंची टीम :
संजय कुमार और सोमनाथ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम संजय कुमार के भिस्तीपाड़ा स्थित उसके घर देवालय अपार्टमेंट में गयी. उसके फ्लैट की सघन जांच की गयी. लेकिन यहां पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. उसके बाद दोनों को एसीबी थाना लाया गया. यहां पूछताछ जारी है.इस साल एसीबी ने 11 बार जाल बिछाया
: एसीबी डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया इस साल एसीबी ने घूसखोरी मामले में कार्रवाई के लिए 11 बार जाल बिछाया. वर्ष 2023 दिसंबर में भी जिला अभिलेखागार में घूस लेते हुए कर्मी कृष्णेंदू दत्ता को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि यदि कही भी राज्य कर्मी घूस मांग रहा है, तो एसीबी से इसकी शिकायत करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है