Dhanbad News: विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत पर पहुंची एसीबी की टीम

Dhanbad News:एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत कुमारधुबी की पंचमोहली पंचायत में विकास कार्य में गड़बड़ी की जांच पड़ताल करने गुरुवार को एसीबी की टीम पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 12:56 AM
an image

Dhanbad News:एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत कुमारधुबी की पंचमोहली पंचायत में विकास कार्य में गड़बड़ी की जांच पड़ताल करने गुरुवार को एसीबी की टीम पहुंची. पंचायत के बरडंगाल मोची टोला निवासी डबलू दास ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन संवाद, धनबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो, डीसी, डीडीसी, पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य से कर कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि पांच माह पूर्व डबलू दास सहित 50 से अधिक ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि मोची टोला में दो लाख 77 हजार 942 रुपये की प्राक्कलित राशि से नाला निर्माण होना था. लेकिन नाला का निर्माण हुआ ही नहीं और काम पूरा दिखा सारी राशि निकाल ली गयी. उसी तरह पंचायत के एक निजी स्कूल के भीतर एक लाख 09 हजार 900 रुपये प्राक्कलित राशि से चबूतरा का निर्माण करा दिया गया. चिरकुंडा नगर पंचायत क्षेत्र में 2 लाख 36 हजार 086 रुपये प्राक्कलित राशि से पेवर ब्लॉक बिछा दिया गया. डबलू दास ने कहा कि आरटीआइ करने पर यह जानकारी मिली कि इन तीनों विकास कार्यों की पूरी राशि निकाल ली गयी है. जब इसका विरोध किया, तो धमकी मिल रही है. इस संबंध में बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि टीम के आने की जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version