बाघमारा.
एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी में कार्यरत मजदूरों की लंबित छह सूत्री मांगों को लेकर क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों ने 12 जून को महाप्रबंधक कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है. एसीसी सदस्य गोपाल मिश्रा, गोपाल चंद्र गोप, तुलसी साव, उत्तम कुमार पांडेय एवं नकुल महतो का कहना है कि गत 24 अप्रैल को प्रबंधन को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है. वेलफेयर, आवास कमेटी, सुरक्षा समिति के साथ बैठक भी नहीं कर रही है. क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है. वर्ष 2024-25 का मेन पावर बजट एसीसी के साथ वार्ता कर अनुशंसा के लिए मुख्यालय भेजने की मांग की गयी है. प्रबंधन मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने के पक्ष में नहीं है. इसलिए बाध्य होकर बेमियादी धरना देने का निर्णय लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है