पुटकी.
स्वामी विवकानंद नगर ( पुटकी ) निवासी बीसीसीएल के बिजली ठेकेदार संजय बनर्जी ने रविवार को ट्रक संख्या जेएच 10 बीपी 1399 के मालिक व वाहन चालक पर पुटकी थाना में मामला दर्ज कराया है. विदित हो कि शनिवार की रात करीब नौ बजे धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क के पुटकी मस्जिद मुहल्ला गेट के समीप तेज रफ्तार आ ट्रक की चपेट में आने से 48 वर्षीय तंद्रा बनर्जी की मौके पर मौत हो गयी थी. वहीं बाइक चला रहे उनके परिचित मुनीडीह के बीसीसीएल कर्मी 55 वर्षीय हीरा महतो गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनका इलाज दुर्गापुर में चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक के प्रतिनिधि द्वारा रविवार को 60 हजार रुपया दाह संस्कार के लिए दिया है.अवैध बालू गिराने को लेकर दो गुटाें में मारपीट : धनसार.
धनसार थाना क्षेत्र बरमसिया में अवैध बालू गिराने को लेकर रविवार को अहले सुबह दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. बताया जाता है कि बरटांड़ निवासी दिलीप सिंह हाइवा से बालू गिरा रहे थे, तभी इसका विरोध बरमसिया निवासी मिट्ठू पांडे करने लगे. दोनों ओर से मारपीट होने लगी. मौके पर धनसार पुलिस पहुंचकर दोनों को पकड़कर थाना ले आयी. दोनों ओर से लिखित शिकायत की गयी. दिलीप सिंह का कहना है कि वह बरमसिया में बालू गिरा रहे थे, तभी मिट्ठू पांडे पहुंचकर पिस्टल सटाकर रंगदारी मांगने लगे, नहीं देने पर मारपीट करने लगे. मिट्ठू पांडे का कहना है कि वह अपनी गाड़ी से जा रहे थे, तभी दिलीप सिंह मारपीट कर व पिस्टल सटाकर तीन लाख रुपये छीन लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है