धनबाद में मांगूर मछली लदी पिकअप वैन सड़क पर पलटी, ग्रामीणों व राहगीरों ने लूट लीं मछलियां

धनबाद में तोपचांची में एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. वैन में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछलियां लदी थीं जो सीधे सड़क पर आ गयीं. जिससे ग्रामीणों ने लूट लिया.

By Sameer Oraon | May 31, 2024 9:25 PM
an image

धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड कोटालअड्डा फ्लाई ओवर पर बंगाल से बिहार जा रहा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. वैन में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछलियां लदी थीं, जो पलटते ही सड़क पर आ गयीं. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, लोग मछली लूटने लगे. रोड पर बिखरी मछलियों को लोग लूट कर घर ले गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वैन के चारों चक्के हवा में थे. राह चलते लोग भी अपने-अपने वाहन खड़े कर रुक गये. जो जितना सका, लेकर चला गया. सूचना मिलने के बाद तोपचांची पुलिस घटनास्थल पहुंची, तब तक मछलियां लुटी जा चुकी थीं. पुलिस व एनएच कर्मियों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को सड़क से हटा कर तोपचांची पुलिस ने जब्त कर लिया.

प्रतिदिन पार होते है दर्जनों प्रतिबंधित मछली लदे पिकअप वैन

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और भारत सरकार ने वर्ष 2000 में थाई मांगूर मछली पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद खुलेआम थाई मांगूर की तस्करी होती है. एनएच से पार करना सेफ माना जाता है. एनएच के रास्ते से प्रतिदिन थाई मांगूर लदी दर्जनों गाड़ियों में बिहार व उत्तर प्रदेश की विभिन्न जगहों में भेजी जाती है.

Also Read: Jharkhand : इसरो से 13 दिन का प्रशिक्षण लेकर लौटी धनबाद की बेटी

Exit mobile version