बीबीएमकेयू : एक वर्ष बाद तीनों नये अंगीभूत कॉलेजों का खुलेगा बैंक खाता
फाइनेंस कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन खुले तीन नये अंगीभूत कॉलेजों का एक वर्ष के बाद बैंक खाता खोला जायेगा. शुक्रवार को कुलपति प्रो रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई फाइनेंस कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. डिग्री कॉलेज टुंडी, डिग्री कॉलेज झरिया और डिग्री कॉलेज गोमिया में पिछले एक वर्ष से कक्षाएं चल रही हैं. लेकिन इन कॉलेजों का बैंक खाता नहीं होने से इनका वित्तीय कार्य विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा था. फाइनेंस कमेटी की बैठक में इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट के बजट को भी मंजूरी दी गयी. साथ ही एकेडमिक ब्लॉक की छत पर जाने वाले रास्ते पर ग्रिल लगाने का निर्णय लिया गया. एडमिन ब्लॉक में वाटर प्यूरीफायर लगाने, कुलपति के सरकारी वाहन के की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में वित्त अधिकारी डॉ शिव प्रसाद, रजिस्ट्रार डॉ कौशल कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे. श्रम आयुक्त के यहां नहीं हुई सुनवाई : बीबीएमकेयू के संविदा कर्मियों द्वारा आउट सोर्सिंग कंंपनी की शिकायत के मामले में श्रम आयुक्त के पास शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो पायी. श्रम आयुक्त के नहीं रहने के कारण इसके लिए शीघ्र ही अगली तिथि जारी की जायेगी. दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर बैठक : विवि में दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को कुलपति प्रो रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में विवि की ओर दिये जाने वाले 120 गोल्ड मेडल पर चर्चा की गयी. बैठक में मेडल बनाने को लेकर प्रस्ताव आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल समेत अन्य सदस्य सभी सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है