Dhanbad News : भाड़े में वाहन चलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा मामले में सूरत में बंद आरोपी रिमांड परछह वाहन जब्त

: भाड़े में वाहन चलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा मामले में सूरत में बंद आरोपी रिमांड पर

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 1:40 AM

Dhanbad News : गुजरात के वैष्णवी ट्रांसपोर्ट के नाम से फर्जी कंपनी खोल वाहन फाइनेंस कर भाड़े में चलाने व 250 वाहनों के करोड़ों का गबन करने मामले में सोमवार को झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने छह वाहन जब्त किये गये हैं. सोमवार को थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में एक टीम गठित की गयी थी. उसमें पुलिस टीम सूरत के जेल में बंद आरोपी निकुंज अशोक भाई नथानी को रिमांड पर लेकर झरिया पहुंची. जहां उससे पूछताछ की गयी. इसकी निशानदेही पर छह वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है. बताया कि 03 अगस्त 2024 को हनुमानगढ़ी झरिया के इंद्रजीत कुमार सिंह शिकायत की थी. उसी आलोक में झरिया थाना कांड संख्या 212/24 अंकित किया गया था. प्राथमिकी के 16 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध धोखाधड़ी कर झरिया थाना व अन्य थाना से करीब 100 चारपहिया वाहन को झारखंड राज्य से बाहर अन्य कई राज्यों में जाकर चलाने के नाम पर ले जाकर सभी गाड़ी को गायब करने का आरोप लगाया गया था. इसी घटना के आरोपियों को पाथरडीह से राजकुमार दत्ता व भौरा से मुकेश कुमार साव को गिरफ्तार कर 14 दिसंबर 2024 को जेल भेजा गया था.

रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर से मारपीट कर छिनतई

पाथरडीह रेलवे कैरेज एंड वैगन विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत मो. मिनहाज को रविवार की देर रात ड्यूटी खत्म कर सिंदरी शहरपुरा अपने घर जाने के क्रम पाथरडीह सेवन डेज के समीप छह अपराधियों ने उसे बाइक के साथ घेर लिया. मिनहाज के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. अपराधियों ने उसके पास से वन प्लस मोबाइल व बाइक की चाभी छीन ली. वही पर्स में रखे एक हजार रुपये, एटीएम कार्ड,रेलवे का सर्विस कार्ड,पेन कार्ड सहित कई आवश्यक कागजात छीन लिये. मो. मिनहाज के पिता मो. हाकिम ने सुदामडीह थाना में सूचना दी है. घटना के बाद से रेल कर्मी मो. मिनहाज घायलावस्था में रांगामाटी स्थित अपने घर पहुंचे, जिसके बाद उसके पिता मो.हाकीम ने रात में ही घायल रेलवे अस्पताल धनबाद ले गये. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे भर्ती कर लिया है. सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. पकड़ने के लिए गश्त तेज कर दी है.

सीआइएसएफ कैंप के निकट के पावर हाउस से पांच लाख के कल-पुर्जे की लूट

लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना कोलियरी पावर हाउस में रविवार की रात 20 – 25 की संख्या में हथियारबंद अपराधियो ने धावा बोल दिया. वहां ड्यूटी पर तैनात फोरमैन भीमचंद्र महतो, इलेक्ट्रीशियन राज कुमार प्रसाद, स्विचमैन कालीचरण महतो को बंधक बना लिया और मारपीट कर उनसे नगदी समेत मोबाइल छीन लिये. उसके बाद अपराधियों ने पावर हाउस में चार घंटे तक लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने चार अलमारी का लॉक, 15 टूल बॉक्स का ताला तोड़कर तांबा पीतल के पार्टस, रेंच, पंचिंग मशीन, कटर मशीन, 100 फीट कॉपर केबल, ट्रांसफॉर्मर के पार्ट्स पुर्जे सहित अन्य लौह सामग्री लूट ली. उसके बाद अपराधी एक ठेले पर सामान लोड कर चलते बने. पावर हाउस से महज बीस फीट की दूरी पर सीआइएसएफ कैप है, बावजूद बेखौफ होकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर सोमवार को पावर हाउस के अभियंता अंकित कुमार ने पहुंच कर इंचार्ज लालटू कुमार से घटना की जानकारी ली. लोदना पुलिस भी पावर हाउस पहुंच कर घटना की बाबत पूछताछ की. प्रबंधन के अनुसार लगभग पांच लाख से अधिक की सामग्री अपराधी लूट ले गये हैं. शिकायत लोदना ओपी में करने की तैयारी है. सुबह चार बजे अपराधी कर्मियों को मोबाइल वापस कर चले गये. इस संबंध में लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि घटना घटी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version