झरिया.
भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा न्यू क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर के समीप चार जून को इंटक नेता कालीचरण यादव पर जानलेवा हमला मामले में भौंरा ओपी पुलिस ने नामजद आरोपी भौंरा निवासी अशोक रवानी को बुधवार को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. घटना के बाद से अशोक रवानी फरार था. इसी बीच भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम को उसके घर पहुंचने की सूचना मिली. ओपी प्रभारी ने दलबल के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. ओपी प्रभारी रंजीत राम ने बताया कि इंटक नेता पर हमले में अब तक तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है. अन्य नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इस संबंध में श्री यादव के पुत्र पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव की शिकायत पर भौंरा ओपी में 14 नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है