कांड्रा बस्ती के युवकों पर हमला कर घायल करने का आरोप

कांड्रा बस्ती के लोगों पर हमला करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 7:49 PM

महुदा.

रंगदारी नहीं देने पर कांड्रा बस्ती में वहां के लगभग आधा दर्जन युवकों ने अचानक हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. यह आरोप लगाते हुए बाइक पर कोयला ढोने वाले आशाकोठी खरखरी निवासी मंगरू यादव नामक युवक ने महुदा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. उक्त युवक ने कहा कि आसपास के लोगों ने उसे हमलावरों से बचाया. घायल मंगरु यादव ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह बाइक से कोयला लेकर कांड्रा बस्ती की ओर से आगे गया था. लौटने के दौरान कांड्रा बस्ती में पांच-छह लड़कों ने अचानक उसे रोककर उस पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. कहा कि हमलावरों में एक का नाम मेहताब शेख है, बाकी लोगों का नाम वह नहीं जानते. बाद में उसने मोबाइल से घर व गांव वालों को सूचना दी तो लोग महुदा थाना पहुंचे. इधर घटना की सूचना पाकर झामुमो नेता कारू यादव भी महुदा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. कारू यादव ने बताया कि कुछ गरीब लोग कोयला निकालकर गांवों में बेचते हैं. इस दौरान उनसे रंगदारी मांगी जाती है, जिसे नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version