हथियार खरीद-बिक्री करने के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
मनईटांड़ छठ तालाब के पास देसी रिवाल्वर के साथ पकड़े गए थे दोनों
प्रतिनिधि, धनसार.
धनसार थाना क्षेत्र मनईटांड़ छठ तालाब के पास बुधवार को देसी रिवाल्वर के साथ पकड़े गए संजय साव व उसके अन्य साथी मो. साबिर उर्फ छोटू अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कर गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया गया. धनसार पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि बुधवार की रात वरीय पदाधिकारी के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मनईटांड़ छठ तालाब के समीप पास रिवाल्वर लेकर घूम रहा है. किसी अपराध को अंजाम दे सकता है. धनसार पुलिस एक टीम गठित कर छठ तालाब पहुंची. यहां पुलिस को देखकर संजय साव भागने लगा. उसे खदेड़कर पकड़ा गया. जांच के दौरान उसमे कमर से एक देसी रिवाल्वर मिला. सूचना पाकर संजय का भाई सुबीर उसे छुड़ाने गया तो पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया. हालांकि जांच में सुबीर को निर्दोष पाकर उसे छोड़ दिया गया. धनसार पुलिस ने इस मामले में दोनों अपराधियों के खिलाफ कांड संख्या 84/24 , 25(1-बी) ए/26 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. देर रात पुलिस ने संजय की निशानदेही पर मनईटांड़ धोबिया तालाब स्थित उसके घर पर छापेमारी कर साबिर उर्फ छोटू अंसारी को धर दबोचा. उसके पास से दो गोली बरामद की गयी. साबिर से ही संजय ने नौ हजार में यह देसी रिवाल्वर खरीदा था. इसे ऊंचे दाम पर बेचने के लिए वह ग्राहक ढूंढ रहा था, इस बीच वह पकड़ा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला हथियार खरीद-बिक्री का है. इसकी जांच की जा रही है . जल्द ही अन्य की गिरफ्तारी हो सकती है.साबिर ने मटकुरिया के सोनू नायक से लिया था रिवाल्वर :
साबिर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह सिलेंडर चोरी मामले में जेल जा चुका है. जेल में उसकी मुलाकात मटकुरिया के सोनू नायक से हुई थी. गत 14 मार्च को जेल से छूटने के बाद उसने सोनू से ही देसी रिवाल्वर ली थी. सोनू के खिलाफ भी बैंक मोड़ थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस ने राजनीति व चुनाव में खलल डालने के मामले से इंकार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है