एसएनएमसीएच में युवक की मौत
युवती पर जहर देने का आरोप
वरीय संवाददाता, धनबाद.
जामताड़ा जिला के नारायणपुर स्थित घाटी शिमला निवासी राजेश मंडल के पुत्र आकाश मंडल (20) की कीटनाशक खाने से मौत हो गयी. घटना के बाद राजेश मंडल ने बुधवार को एसएनएमएमसीएच में सरायढेला थाना की पुलिस को फर्द बयान दर्ज करवाया और अब पुलिस नारायणपुर फर्द बयान भेजेगी. राजेश ने बताया कि उसके बेटा आकाश का गांव की एक युवती से पिछले तीन सालों से दोस्ती थी. 19 जून को दोनों गांव के बाहर बैठे हुए थे, तभी पुलिस आयी और दोनों को उठा कर ले गयी. बाद में पुलिस ने दोनों के परिजन को बुलाया और छोड़ दिया. इस दौरान मंगलवार 25 जून को युवती ने फोन कर आकाश को बुलाया और उसे कुछ खाने के लिए दी, जिसमें कीटनाशक मिली हुआ था. यह बात उन्हें आकाश ने ही बतायी. तबीयत खराब होने पर वह आकाश को इलाज के लिए धनबाद ला रहे थे, लेकिन अस्पताल में आने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है