Dhanbad News : दिव्यांग से दुष्कर्म का आरोपी दुग्दा से गिरफ्तार, भेजा गया जेल

कोर्ट मोड़ व थाना में पीड़िता के पक्ष में लोगों ने किया घेराव, आरोपी को जनता के हवाले करने की मांग कर रहे थे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:23 AM

सरायढेला थाना क्षेत्र में रविवार को हुए दिव्यांग (मूकबधिर) युवती से दुष्कर्म मामले के आरोपी कोलकर्मी अजीत डोम को पुलिस ने बोकारो के दुग्दा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं घटना से क्षुब्ध मुहल्ला के लोगों ने आरोपी को आम लोगों के हवाले करने की मांग को लेकर धनबाद कोर्ट मोड़ से लेकर सरायढेला थाना तक जमकर हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर मामला को शांत करवाया.

घटना के बाद से बहन के घर जाकर छिपा था अजीत :

दुष्कर्म की घटना के बाद से अजीत डोम फरार हो गया था. वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. इस दौरान सरायढेला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नूतन मोदी को जानकारी मिली कि वह बोकारो के दुग्दा में अपनी बहन के घर जाकर छिपा है. उसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी की. दो सब इंस्पेक्टर किसी तरह से दीवार फांद कर अंदर गये और जब दरवाजा खोला, तो देखा कि वह सोया हुआ है. पुलिस को देख अजीत ने भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस अधिकारियों व जवानों ने उसे दबोच लिया. पुलिस को अंदेशा था कि आरोपी को सरायढेला थाना में लाकर रखने पर यहां भीड़ लग जायेगी. इसलिए पुलिस ने उसे जीटी रोड के किसी थाने में रात में रखा. गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

मुहल्ले के लोगों ने जम कर किया हंगामा :

पीड़िता के मुहल्ले के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि आरोपी पकड़ा गया और पुलिस उसे कोर्ट ले जा रही है, तो दर्जनों महिला-पुरुष कोर्ट मोड़ पहुंच गये. पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करने लगे. आरोपी को पब्लिक के हवाले करने का मांग करने लगे. उसके बाद कोर्ट मोड़ में सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी और धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने किसी तरह से समझाया और सभी को वापस घर भेजा. इसके बाद भीड़ सरायढेला थाना पहुंच गयी और पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करने लगी. बाद में किसी तरह से लोगों को समझाकर भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version