Dhanbad News : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मुंहबोले भाई ने 90 दिनों बाद किया सरेंडरनिरसा.
Dhanbad News : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मुंहबोले भाई ने 90 दिनों बाद किया सरेंडर
प्रभात खबर की मेहनत लायी रंग, निरसा की पीड़िता को मिलेगा न्याय
Dhanbad News : एमपीएल ओपी क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म व उसको आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोपी मुंहबोले भाई बापी नंदी ने 90 दिनों बाद धनबाद के न्यायालय में सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस की दबिश की वजह से बंगाल में छुपे आरोपित बापी नंदी ने समर्पण किया. जानकारी के अनुसार पुलिस से बचने के लिए उसने यह कदम उठाया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. इधर, पीड़ित गरीब-असहाय माता-पिता व छोटे भाई-बहन को न्याय की आस जगी है. सदन रहे इस मामले को प्रभात खबर 90 दिनों से लगातार प्रमुखता से उठाता रहा है. इस संबंध में पीड़ित परिजनों को दहशत में रखने की कोशिश भी प्रभात खबर और पुलिस की पहल से फेल हुई. आरोपित के आत्मसमर्पण के बाद पीड़ित पिता ने कहा कि जल्द न्याय मिल जाये, तो उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी.जाने क्या था मामला
थाना क्षेत्र के एक गांव में कस्तूरबा स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा छुट्टियों में घर आयी थी. उसने 10 नवंबर 2024 को अपने रिश्ते के भाई बापी नंदी से उसकी स्कूटी ली थी कुछ काम के लिए. भाई ने स्कूटी लौटाने के लिए उसे अपने एक नये घर में बुलाया था. जब वह स्कूटी लौटाने गयी, तो उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर मार डालने की धमकी दी. गरीब माता-पिता की उस बेटी ने शर्म और भय से किसी को कुछ नहीं कहा और अपने मोबाइल में घटनाक्रम रिकॉर्ड कर आत्महत्या कर लिया. उसके आत्महत्या के बाद आरोपित के परिजनों से पीड़ित माता-पिता को पुलिस की धमकी दी. फिर फंसने की बात कह बिना पुलिस को सूचना दिये नाबालिग का अंतिम संस्कार करा दिया. मौत की सूचना पर आये रिश्तेदारों ने दूसरे दिन जब घर की सफाई की, तो उन्हें नाबालिग का माेबाइल फोन मिला. फोन चेक कर पर उसकी आवाज में पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली.दबंगों ने ढाई लाख लगा दी अस्मत की कीमत
सच्चाई का पता चलने पर जब पीड़ित माता-पिता ने पंचायत को अपनी पीड़ि सुनायी. इस पर आरोपी युवक के परिजनों व एक दबंग ने कुछ अन्य दबंगों को बुला कर पीड़ित पिता को ढाई लाख रुपये लेकर चुप रहने को कहा. नहीं मानने पर तरह-तरह की धमकी दी गयी. उससे जबरन लिखित समझौता करवा लिया गया. इस पर पीड़ित पिता व उनके रिश्तेदारों ने प्रभात खबर से संपर्क किया और प्रभात खबर ने इसे प्रमुखता से उठाया.
खबर छपने के बाद रांची से पहुंची थी विशेषज्ञों की टीम
जब प्रभात खबर ने इस घटना को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया तब रांची से फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम श्मशान घाट पहुंची. श्मशान घाट से कई सैंपल और नाबालिग की अस्थियां जमा की गयीं. जिस घर में घटना हुई थी, उस घर को सील कर दिया गया. मृतका के वस्त्र टीम अपने साथ ले गयी. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया. फिर वारंट लेकर पश्चिम बंगाल स्थित उसके मामा के घर, ससुराल सहित अन्य रिश्तेदारों के घर पर पहुंची. लगातार दबाव के बाद आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया.
कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में एमपीएल ओपी प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि बापी नंदी ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है