DHANBAD NEWS : पुलिस को देख छत से कूदा एटीएम लूटकांड का आरोपी घायल, एसएनएमएमसीएच में भर्ती

धनबाद के पांडरपाला का रहने वाला है जामताड़ा में हुए एटीएम लूटकांड का आरोपी सोनू उर्फ सफीक अंसारी, शुक्रवार की रात जामताड़ा पुलिस ने धनबाद पुलिस के सहयोग से सोनू को उसके घर से किया था गिरफ्तार, भागने के दौरान आरोपी का टूटा हाथ और पैर.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:54 AM
an image

जामताड़ा में हुए एटीएम लूटकांड के आरोपी सोनू उर्फ शफीक अंसारी को पुलिस ने भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को जामताड़ा पुलिस ने धनबाद पुलिस के सहयोग से जाल बिछाकर सोनू के घर पर छापेमारी की. पुलिस को देख सोनू उर्फ शफीक अंसारी घर की छत से कूद कर भागने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान छत से गिरने से उसका बांया पैर व हाथ टूट गया. गिरफ्तारी के बाद जामताड़ा पुलिस शुक्रवार की रात ही उसे अपने साथ ले गयी थी. जामताड़ा पहुंचने पर पुलिस को सोनू के हाथ और पैर के टूटने की जानकारी मिली. इसके बाद शनिवार की रात जामताड़ा पुलिस उसे लेकर धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंची और भर्ती करवाया.

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच इमरजेंसी में चल रहा इलाज :

जामताड़ा पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सोनू को एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी स्थित मेल वार्ड में रखा गया है. रविवार को चिकित्सकों की सलाह पर उसके हाथ और पांव का एक्स-रे किया गया. चिकित्सकों के अनुसार चोट गंभीर है. उसे इलाज के लिए कुछ दिनों तक इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में रखने की बात चिकित्सकों ने बतायी है.

सोनू पर झारखंड व बिहार के कई थानों में दर्ज है मामला :

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ शफीक अंसारी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया स्थित एसबीआइ एटीएम को उखाड़ कर ले जाने का आरोपी है. 14 सितंबर को घटना काे अंजाम देने के बाद वह वाहन से एटीएम को लेकर भाग रहा था. नारायणपुर पहुंचने पर पुलिस गश्ती दल को देख वाहन में लदी एटीएम मशीन को छोड़कर वह भाग निकला था. बाद में नारायणपुर पुलिस ने वाहन और एटीएम मशीन को जब्त किया. उसके खिलाफ कांड संख्या 89-2023 दर्ज किया गया है. सोनू के उसके खिलाफ हजारीबाग, बोकारो, बिहार के औरंगाबाद, नवादा के विभिन्न थानों में भी कई मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version