– गोमो में एसिड हमला से युवती-महिला समेत पांच झुलसे

गोमो में एसिड हमला में पांच घायल, महिलाएं भी शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:06 PM

विवाद. चमड़ा गोदाम की एक जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े, आठ

घायल

. गोमो. हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमो चमड़ा गोदाम में बुधवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड से हमला किया, जिससे महिला, युवती समेत कई झुलस गये. इस दौरान जम कर लाठी-डंडे भी चले, जिससे दोनों पक्षों के कुल आठ लोग घायल हो गये, जिसमें महिला भी शामिल है. एसिड से झुलसने वालों में बिनोद कुमार, उसकी पत्नी गीता देवी, बेटी उषा कुमारी और अनिता कुमारी शामिल हैं. सभी का इलाज जालान अस्पताल में चल रहा है, जबकि दूसरे पक्ष के लव स्वर्णकार, गोपाल कुमार सोनी, रीता गुप्ता व नंदिनी कुमारी शामिल है. 13 साल की नंदिनी का भी हाथ एसिड से जल गया है.

क्या है मामला :

जानकारी के अनुसार रेल चालक बिनोद महतो चमड़ा गोदाम की एक जमीन पर पिछले कई दिनों से निर्माण कार्य करा रहा था. उसी जमीन को पुराना बाजार निवासी लव स्वर्णकार ने अपना बता कर निर्माण कार्य रोक दिया था. मामला बिगड़ा तो लोग थाना पहुंचे. थानेदार ने दोनों पक्षों को अंचल से कागजात ठीक कराने के बाद जमीन पर काम करने की सलाह दी. उसके बावजूद दोनों पक्षों के बीच प्रतिदिन तू-तू, मैं-मैं होती रही, जिसे देख थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों पर 107 के तहत कार्रवाई की. फिर उसी जमीन को लेकर बुधवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच जमकर हो गयी. इसी दौरान एसिड से हमला किया गया, जिससे कई महिलाएं जख्मी हो गयीं. पुलिस ने घायलों को इलाज करने के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया. बिनोद कुमार के परिजन धनबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाजरत हैं.

क्या कहती है पुलिस:

हरिहरपुर थानेदार गिरधर गोपाल ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है. मारपीट में ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन किस ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है, उसका खुलासा चिकित्सीय जांच के बाद ही साफ हो पायेगा. अभी तक किसी ने थाना में लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलते ही विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version