Dhanbad News:सीइए का अनुपालन नहीं करने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई : डॉ इरफान
Dhanbad News: सरकार गठन के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने की पहली समीक्षा बैठक. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में एक सप्ताह में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश
Dhanbad News: सरकार गठन के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने की पहली समीक्षा बैठक. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में एक सप्ताह में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश
Dhanbad News: क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट (सीइए) का अनुपालन नहीं करने वाले अस्पताल, नर्सिंग होम व क्लीनिकों पर कार्रवाई का निर्देश स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दिया है. सरकार गठन के बाद शुक्रवार को रांची स्थित स्वास्थ्य निदेशालय में स्वास्थ्य मंत्री इरफान खान की अध्यक्षता में आयोजित पहली समीक्षा बैठक में उन्होंने सीइए का अनुपालन नहीं करने वाले अस्पताल, नर्सिंग होम व क्लीनिक के विरुद्ध जांच अभियान चलाते हुए कार्रवाई का निर्देश सभी सिविल सर्जन को दिया. कहा कि निजी अस्पताल मरीजों का इलाज के नाम पर दोहन कर रहे है. इसपर अंकुश लगाना जरूरी है. विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण जिलों में सीइए का अनुपालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. निजी अस्पतालों से सांठगांठ कर मरीजों को नुकसान पहुंचाने वाले अधिकारी व कर्मियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.एक सप्ताह में दवा की उपलब्धता करें सुनिश्चित
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक सप्ताह के अंदर मेडिकल कॉलेज समेत जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. कहा कि मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की उपलब्धता से लेकर विभिन्न संसाधनों के लिए पर्याप्त फंड पहले ही आवंटित है. इसपर भी दवा की कमी की सूचनाएं आ रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.मेडिकल कॉलेज में बढ़ायें संसाधन
स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया. साथ ही आयुष्मान से ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज कर इससे अर्जित होने वाली राशि का इस्तेमाल अस्पताल की जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया. मेडिकल कॉलेज में मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही. वहीं एसएनएमएमसीएच में प्रस्तावित तीन मॉड्यूलर ओटी का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है