निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई : के रवि कुमार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद के कम मतदान वाले बूथों का किया निरीक्षण, लोगों से खुलकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 1:08 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद,

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने गुरुवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व के चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर यहां चल रहे चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन संबंधित कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ब्लैक एंड ह्वाइट फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र वाले मतदाताओं एवं मतदाता सूची में नाम के बावजूद फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं होने वाले मतदाताओं की अलग – अलग सूची तैयार करने, एएसडी सूची का अद्यतीकरण करने, वोटर इंफॉरमेशन स्लिप का ससमय वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं वॉलेंटियर एवं मतदान केंद्र जागरूकता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षित करने एवं उससे संबंधित सूची को अघतन करने का निर्देश दिया. निर्वाचन संबंधित सभी कार्यों में गति लाने को कहा.

मतदान के दिन मतदाताओं को नहीं हो कोई परेशानी :

उन्होंने पदाधिकारी एवं कर्मियों से कहा कि तैयारी इस तरह से करें कि मतदान के दिन मतदाताओं को कोई समस्या नहीं हो. सीइओ ने धनबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय डायमंड क्रॉसिंग स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इससे पहले वह सर्किट हाउस पहुंचे. यहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. निरीक्षण के दौरान धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन, उपायुक्त माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version