पर्व में अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई : एसडीपीओ

मुहर्रम को लेकर चिरकुंडा थाना में शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 12:28 AM

मुहर्रम को लेकर चिरकुंडा थाना में शांति समिति की बैठक

मुहर्रम को लेकर चिरकुंडा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक प्रभारी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने अखाड़ा संचालकों से संयमित तरीके से जुलूस निकालने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व में अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानेदार सुनील कुमार सिंह ने कहा कि खतरनाक खेलों का प्रदर्शन नहीं करें. जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंधित रहेगा. लोगों ने साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत व निर्बाध जलापूर्ति की मांग की. संचालन माणिकलाल गोराईं ने किया. मौके पर सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, पूर्व अध्यक्ष डबलू बाउरी, पूर्व उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, कृष्णलाल रुंगटा, काजल चक्रवर्ती, उपेंद्र नाथ पाठक, मो खलील खान, मो इफ्तेखार, फिरोज खान, मोइज खान, मो जाहिद, जियाउद्दीन शाह, मो आरिफ, इरफान अहमद खान, पवन शर्मा, शेरू खान, मो इरफान अहमद खान, वरुण दे, नांटू गोस्वामी, गोपाल सिंह, सुरेश सिंह, सुनीता देवी, रंजीत बाउरी, बाबू खान, अब्दुल क्यूम, शंभु साव, अजय बाउरी, अरुण साव, मो कलाम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version