आवंटित दुकानों को किराया पर देनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

हीरापुर हटिया के पार्किंग स्थल पर फल व सब्जी की दुकानों का कब्जा, यहां से हटाया जायेगा अतिक्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:30 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

नगर निगम के 922 दुकानों का सर्वे होगा. वैसे आवंटित दुकानदारों पर कार्रवाई होगी, जो अपनी दुकान को किराया पर दे दिये हैं. नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने गुरुवार को आवंटित दुकानों की समीक्षा बैठक की. सभी आवंटित दुकानों का सर्वे कर जल्द पोर्ट देने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इसके अलावा हीरापुर हटिया के पार्किंग स्थल से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त ने आवंटित दुकान का भाड़ा वसूली में तेजी लाने काे कहा. दुकान का किराया वसूली के लिए 30 जून तक का समय सीमा निर्धारित की गयी. सिंदरी अंचल में 324 दुकानों का कुल बकाया राशि 19,38,909 रुपये है. 30 जून तक 9,00,000 वसूली का लक्ष्य रखा गया. इसी तरह पार्क मार्केट स्थित 153 दुकानों का कुल बकाया 34,55,442 रुपये है. इसमें 10 लाख रुपये वसूली का लक्ष्य है. हीरापुर हटिया स्थित 375 दुकानों के कुल बकाया राशि 69,91,862 रुपये है. इसमें 30,00,000 रुपये वसूली का लक्ष्य है. पुराना बाजार स्थित 50 दुकानों का कुल बकाया राशि 12,31,820 रुपये में 7,00,000 रुपये वसूली का लक्ष्य है. कतरास स्थित 22 दुकानों के कुल बकाया राशि 50,310 रुपये है. बैठक में राजस्व से जुड़े अधिकारी, सिटी मैनेजर आदि उपस्थित थे.

पांच हजार से अधिक एरियर वाले दुकानों को सील करने का निर्देश :

नगर आयुक्त श्री शर्मा ने बताया कि पांच हजार से अधिक एरियर बकायावाले दुकानों को सील करने का निर्देश दिया गया है. हीरापुर हटिया पार्किंग क्षेत्र में अवैध रूप में स्थित दुकानों को हटाने का निदेश दिया गया है. कतरास स्थित दुकान संख्या 7 एवं 19 खाली है, उसे पुनः आवंटन करने का निदेश दिया गया है. पुराना बाजार (हावडा मोटर) स्थित दुकान संख्या 17 एवं दुकान संख्या 18 की जांच करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version