Dhanbad News : सूर्यदेव सिंह पर फिल्म बनाना चाहते हैं अभिनेता संजय दत्त
जमसं महामंत्री सिद्धार्थ गौतम से मिल जतायी इच्छा
प्रसिद्ध सिने अभिनेता संजय दत्त झरिया के पूर्व विधायक सह दिवंगत मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह पर फिल्म बनाना चाहते हैं. इस दिशा में पहल की है. गुरुवार को फिल्म अभिनेता ने दिवंगत विधायक के छोटे पुत्र सह जनता मजदूर संघ (जमसं) के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम से मिल कर इस पर बातचीत की. श्री गौतम ने बताया कि गुरुवार को सिने अभिनेता संजय दत्त से अमृतसर में मुलाकात हुई.
लंबी बातचीत हुई :
दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. इस दौरान श्री दत्त ने कहा कि वे जमसं के संस्थापक महामंत्री सह झरिया से चार बार विधायक रहे सूर्यदेव सिंह पर फिल्म बनाना चाहते हैं. अभिनेता ने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ गौतम भी मौजूद थे. वीडियो में फिल्म अभिनेता ने कहा कि सूर्यदेव सिंह गरीबों, मजदूरों के मसीहा थे. वे चाहते हैं इस छवि को दुनिया के बीच ले जायें. श्री गौतम ने बताया कि इस मुद्दे पर परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत करेंगे. उसके बाद इस पर आगे निर्णय लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है