धनबाद.
एआइसीसीटीयू (एक्टू) जिला इकाई की ओर से शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर लाॅर्सन एंड टर्बो के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम समेत केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतिवाद स्वरूप पुतला दहन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि देश में निजीकरण की प्रक्रिया के दुष्परिणाम आये दिन नये-नये रूपों में दिखाई पड़ रहे हैं. श्रमिकों – कर्मचारियों के लिए काम के घंटे बढ़ाने के एक के बाद एक आ रहे प्रस्ताव उसी की अभिव्यक्ति हैं. ये राष्ट्रीय अर्थनीति के लिए भी विनाशकारी सिद्ध होंगे. पहले इंफोसिस के मालिक ने साप्ताहिक 70 घंटे काम करने की नसीहत दी और अब एलएंडटी के चेयरमैन ने मजदूरों से साप्ताहिक 90 घंटे काम लेने, साप्ताहिक अवकाश भी खत्म करने की बात कही. यह पूंजीपतियों के बढ़ते लोभ को दर्शाता है. सभी श्रम कानूनों को समाप्त करने का उनका इरादा भी इससे स्पष्ट होता है. केंद्र व राज्य सरकारों के नुमाइंदे भी मौन सहमति जताकर उनका मनोबल बढ़ाने में लगे है. एक्टू इसका पुरजोर विरोध करता है. ऐसे मजदूर विरोधी विचारों के खिलाफ मजदूरों को संगठित कर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर एक्टू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष नकुलदेव सिंह, कार्तिक प्रसाद, दिलीप राम, एसपी साहू, भोला सिंह, अजय प्रजापति, आसु महतो, लखीन्द्र पासवान, पिंटू कुमार, कामता नोनिया, राजू सिंह, विमल रवानी, अब्दुल रहीम अंसारी, कैलाश दास, प्रदीप कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है