सिंदरी बस्ती के लोग वोट बहिष्कार पर अडिग, पहुंचे सीओ
सिंदरी बस्ती के लोग विस्थापन, पुनर्वास, रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर वोट बहिष्कार पर अडिग हैं.
सीओ ने चार जून को जिला प्रशासन से वार्ता कराने का दिया आश्वासन
सिंदरी.
सिंदरी बस्ती के लोग विस्थापन, पुनर्वास, रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर वोट बहिष्कार पर अडिग हैं. इसकी जानकारी मिलने पर रविवार को झरिया के अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद सिंदरी बस्ती पहुंचे और दुर्गा मंदिर में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान सिंदरी बस्ती के 3400 लोगों ने सीओ को मांग पत्र सौंपा. सीओ ने बस्ती वासियों को मतदान करने की अपील की. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि चार जून को सिंदरी बस्ती के वासियों के साथ जिला प्रशासन की वार्ता करायी जायेगी. सरकारी नियमों के अनुसार लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जायेगा. पेंशन की समस्या का हल झरिया अंचल कार्यालय से किया जायेगा. हर्ल में रोजगार और जलापूर्ति की समस्या के लिए प्रबंधन से वार्ता की जायेगी. भूमि अधिग्रहण समस्या पर पहल की जायेगी. जरूरतमंदों को पीएम आवास, स्कूल की समस्या का निदान किया जायेगा. सीएसआर के तहत सिंदरी बस्ती का विकास किया जायेगा. बस्ती के लोगों ने कहा कि सिंदरी बस्तीवासियों को जमीन का मालिकाना हक मिलना चाहिए. बस्ती में स्थापित तीन पंप हाउस से शहर और फैक्ट्री में जलापूर्ति होती है, लेकिन बस्ती वालों को पानी नहीं मिलता है. लोगों ने विस्थापित प्रमाण पत्र दिलाने की मांग की.विदित हो कि 10 मई को सिंदरी बस्ती के लोगों ने बैठक कर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है. 17 मई को बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, सिंदरी थानेदार शैलेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली थी. साथ ही, चुनाव में मतदान की अपील की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है