23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा एक मानसिक बीमारी, इससे बचें : डॉ अंजलि

नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी.

नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी.

मैथन.

बीएसके महाविद्यालय मैथन में नशे के खिलाफ दो दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ है. संचालन समन्वयक सुमिता खलको ने किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशा से दूर रहने का संकल्प दिलाया. डॉ अंजलि कुमारी ने कहा कि नशा एक मानसिक बीमारी है. इससे बचने की जरूरत है. डॉ संध्या कुमारी ने प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की. डॉ सुप्रिया सोनाली ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बाद में नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी.

मुगमा.

डालसा ने मुगमा व गलफरबाड़ी के सामुदायिक भवन में विधिक जागरूकता शिविर लगाया. इस दौरान नशाखोरी के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक किया गया. मौके पर अबुल कलाम और निमाई प्रमाणिक थे.

चिरकुंडा.

हिंदी मध्य विद्यालय कुमारधुबी के बच्चों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया. अखिल भारतीय हिंदी महासभा सह नव संस्कार सृजन परिवार के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ सुखनारायण भैया जी ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से इंसान अपना विवेक खो देता है. मौके पर एचएम शिवराम हरिजन, राजेश कुमार, खुशबू, अमन, निकहत तबस्सुम, नंदकिशोर प्रसाद आदि थे.

राजगंज.

डिग्री कॉलेज राजगंज में संगोष्ठी हुई. वक्ताओं ने कहा कि नशा समाज के विकास का सबसे बड़ा बाधक है. मौके पर प्रो अरुण केसरी, डॉ रंजीत सिंह, प्रो श्याम नंदन सिन्हा, एनएसएस प्रभारी प्रो जीवाधन महतो ने सभी को नशामुक्त व समृद्ध समाज के निर्माण की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में डॉ राशुचंद महतो, डॉ परमेश्वर महतो, डॉ जीतेंद्र महतो, डॉ त्रिवेणी प्रसाद महतो आदि ने अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें