26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा एक मानसिक बीमारी, इससे बचें : डॉ अंजलि

नशा निषेध दिवस पर कार्यक्रम

मैथन.

बीएसके महाविद्यालय मैथन में नशे के खिलाफ दो दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ है. संचालन रूसा के समन्वयक सुमिता खलको ने किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशा से दूर रहने का संकल्प दिलाया. कहा : जीवन को चुनें, ड्रग्स नहीं. डॉ अंजलि कुमारी ने कहा कि नशा एक मानसिक बीमारी है. इसके खिलाफ चरणबद्ध तरीके लड़ने की जरूरत है. डॉ संध्या कुमारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा की. विजयी प्रतिभागियों में प्रियंका कुमारी, तन्नु कुमारी, अदिवा, फरहीन परवीन, ज्योति कुमारी, शुभम कुमार, संजना ठाकुर, प्रियंका कुमार, फरहत निशा शामिल हैं. डॉ सुप्रिया सोनाली ने धन्यवाद ज्ञापन किया. अंतिम नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी.

चिरकुंडा

. हिंदी मध्य विद्यालय कुमारधुबी के बच्चों को बुधवार को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया. इस दौरान दो दिवसीय दौरे पर आये अखिल भारतीय हिंदी महासभा सह नव संस्कार सृजन परिवार के राष्ट्रीय अध्यात्म सलाहकार डॉ सुखनारायण भैया जी ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से इंसान अपना विवेक खो देता है. जीवित होते हुए भी मरणासन्न स्थिति में रहता है. सुखी व स्वस्थ्य जीवन के लिए नशे से दूर रहना चाहिए. नियमित योग करना चाहिए. मौके पर प्रधानाध्यापक शिवराम हरिजन, राजेश कुमार, खुशबू, अमन वर्मा, निकहत तबस्सुम, नंदकिशोर प्रसाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें