Dhanbad News: माध्यमिक विद्यालयों के स्थापना व्यय के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत माध्यमिक विद्यालयों के स्थापना व्यय के लिए अतिरिक्त बजट का आवंटन किया है. इस राशि का उपयोग केवल चालू वित्तीय वर्ष के वेतन भुगतान के लिए किया जायेगा.
धनबाद.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत माध्यमिक विद्यालयों के स्थापना व्यय के लिए अतिरिक्त बजट का आवंटन किया है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आदित्य रंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीइओ) को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिया है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि इस राशि का उपयोग केवल चालू वित्तीय वर्ष के वेतन भुगतान के लिए किया जायेगा. यदि किसी विशेष स्थिति में बकाया वेतन या अन्य देय राशि का भुगतान करना हो, तो इसके लिए निदेशक, माध्यमिक शिक्षा से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. डीइओ को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवंटित राशि का उपयोग सरकारी, राजकीयकृत बालक व बालिका विद्यालयों, परियोजना विद्यालयों (1981-82 और 1984-85 चरण) तथा 23 फरवरी से आच्छादित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान में समान रूप से किया जाये. यह भी निर्देश दिया गया है कि केवल विधिवत नियुक्त और कार्यरत कर्मियों को ही भुगतान किया जाये. आवंटन के उपयोग में टीडीएस और प्रोफेशनल टैक्स जैसी कानूनी कटौतियों को लागू करते हुए, राशि को समय पर राजकोष में जमा करना आवश्यक होगा. किसी प्रकार की गड़बड़ी के लिए संबंधित डीडीओ व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माने जाएंगे. धनबाद जिले के लिए इस योजना के तहत पांच करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है