बकरीद में अतिरिक्त सुरक्षा बल संभालेगा मोर्चा
तैनात रहेंगे दंडाधिकारी, होगी कड़ी सुरक्षा
वरीय संवाददाता, धनबाद.
ईद-उल-जोहा (बकरीद) को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण व हर्षोल्लास संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने पुख्ता तैयारी कर ली है. इसे लेकर धनबाद जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. सभी को रविवार की शाम विभिन्न थाना में भेज दिया गया है. इस दौरान स्थानीय थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी और जवानों के अलावा पुलिस लाइन में पदस्थापित जवान व पदाधिकारियों को भी लगाया गया है, जो अपने-अपने जोन में ड्यूटी करेंगे.सभी जोन में दंडाधिकारी के साथ तैनात रहेगी पुलिस, एक्टिव रहेगा नियंत्रण कक्ष :
बकरीद में विधि-व्यवस्था को लेकर जिले को सात जाेन कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर एवं टुंडी में बांटा गया है. सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा सभी थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. विशेष निगरानी के लिए क्यूआरटी का गठन किया है. वहीं 17 जून को सुबह छह बजे से 18 जून सुबह छह बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष भी एक्टिव रहेगा. एसडीएम उदय रजक जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 2311217, 2311807, 112 व 100 है.सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर:
बकरीद को लेकर जिला पुलिस ने आम लोगों से अपील जारी की है. कहा है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर न करें. ऐसा करना एक कानूनन अपराध है. सोशल मीडिया ग्रुप के सभी ग्रुप एडमिन अपने-अपने ग्रुप में भ्रामक पोस्ट न होने दें. किसी भी अप्रिय घटना, उसके प्रयास या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9262998499 या 100 नंबर डायल कर दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है