19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमपीएल, जेपी नगरी व यूपी पावर को नहीं हो सकी पर्याप्त आपूर्ति

ऑनलाइन माइनिंग चालान नहीं कटने से बीसीसीएल में कोयला डिस्पैच प्रभावित

वरीय संवाददाता, धनबाद,

जेम्स पोर्टल अपडेट हो रहा है. इस कारण शनिवार को बीसीसीएल में ऑनलाइन की बजाय मैनुअल व एडवांस माइनिंग चालान पर कोयला डिस्पैच किया गया. सूचना के मुताबिक ऑनलाइन माइनिंग नहीं कटने व मैनुअल चालान मिलने में विलंब होने से बीसीसीएल में कोयला डिस्पैच प्रभावित हुआ है. खास कर रोड सेल व आउट साइड लीज होल्ड एरिया में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग 50-60 फीसदी तक प्रभावित हुई है. बीसीसीएल से एमपीएल, जेपी नगरी व यूपी पावर आदि पावर कंपनियों को कोयले की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो सकी है. हालांकि शुक्रवार रात्रि में ही एडवांस माइनिंग चालान काट लेने से बीसीसीएल के रैक से कोयला डिस्पैच पर कोई खासा असर नहीं पड़ा है. बता दें कि झारखंड स्टेट डेटा सेंटर में नया फायरवॉल खरीद कर इसे लीज लाइन के गेटवे पर स्थापित किया गया है. इसलिए पुराने फायरवॉल से नये फायरवॉल पर माइग्रेशन (डेटा शिफ्ट) करना होगा. किसी भी संभावित खराबी या सुरक्षा खतरे (वायरस और साइबर थेफ्ट) को रोकने के लिए यह प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण है और इसे पूरा करना जरूरी है.

एमपीएल को डिस्पैच नहीं हो सका कोयला :

माइनिंग चालान के कारण एमपीएल को रोड मोड में कोयले का डिस्पैच नहीं हो सका. जानकारी के मुताबिक बीसीसीएल के गोंदूडीह, धनसार, ऐना, मुराइडीह, फुलारीटांड़ व बस्ताकोला एरिया से एमपीएल को हर दिन करीब 8-10 हजार टन कोयला डिस्पैच किया जाता है. सूचना के मुताबिक ऑनलाइन माइनिंग चालान नहीं कटने के कारण बीसीसीएल के विभिन्न डंप से आउटसाइड लीज होल्ड एरिया में कोयला ट्रांसपोर्ट नहीं हो सका. शाम में मैनुअल चालान उपलब्ध होने के बाद कोयला डिस्पैच शुरू होने की बात कही जा रही है.

चार दिन के बजाय 24 घंटे में ही जैप आइटी ने चालू किये कई महत्वपूर्ण पोर्टल :

झारखंड स्टेट डेटा सेंटर से जुड़े सर्वर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये जा रहे नये फायरवॉल सिस्टम को अपग्रेड करने का काम अंतिम चरण में है. जैप आइटी ने शनिवार को ही कई पोर्टल को चालू कर दिया. जनहित से जुड़े कई पोर्टल शनिवार की शाम पांच बजे चालू हो गये. ज्ञात हो कि पहले 16 अप्रैल तक बंद रहने की सूचना दी गयी थी, लेकिन, दिन-रात काम कर सिस्टम को दुरुस्त कर दिया गया है. रविवार तक जैप आइटी से जुड़े सभी पोर्टल चालू हो जायेंगे. कोयला और अन्य खनन कंपनियों का माइनिंग चालान भी इसी डाटा सिस्टम के माध्यम से काटा जाता है. लेकिन, अपग्रेडेशन के कारण बीसीसीएल व सीसीएल से मैनुअल चालान जारी किया गया. कंपनी के अधिकारियों ने इसके लिए विशेष अनुमति ली थी. सूचना के मुताबिक माइनिंग व चालान संबंधी सभी पोर्टल रविवार को शुरू होने की उम्मीद है.

जैप आइटी ने जारी किया था डाउन टाइम शेड्यूल :

अपग्रेड करने को लेकर जैप आइटी ने डाउन टाइम शेड्यूल जारी किया था. इसके मुताबिक सर्वर गेटवे से डिजिटल सूचनाओं का आदान-प्रदान 13 अप्रैल (सुबह एक बजे) से 16 अप्रैल (सुबह आठ बजे) तक बाधित रखना था. लेकिन, 14 तारीख से करीब-करीब सभी सेवा जनता के लिए उपलब्ध होगी. जैप आइटी को लीज लाइन गेटवे पर नये फायरवॉल लगाना था. आइटी एवं ई-गवर्नेंस सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिख कर सेवाएं बाधित रहने की जानकारी दी थी.

वर्जन :

शुरू में 16 अप्रैल तक कई पोर्टल पर काम करने की तैयारी थी. फायरवॉल अपग्रेडेशन का काम करना था. लेकिन, दिन-रात काम कर शनिवार की शाम पांच बजे तक कई पोर्टल शुरू कर दिये गये हैं. इसमें जनहित से जुड़े कई पोर्टल शामिल हैं. टैक्स वाले पोर्टल भी शुरू कर दिये गये हैं. रविवार को सभी पोर्टल चालू हो जायेगा.

राजकुमार गुप्ता,

सीइओ, जैप आइटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें