ट्रेनों के समय पालन, कर्मचारी कल्याण प्राथमिकता : जीएम

पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हाजीपुर मुख्यालय में धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत पांचों मंडलों के डीआरएम के साथ भविष्य की चुनौतियों एवं कार्य योजना पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 1:20 AM
an image

धनबाद.

पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हाजीपुर मुख्यालय में धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत पांचों मंडलों के डीआरएम के साथ भविष्य की चुनौतियों एवं कार्य योजना पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इसमें एजीएम अमरेंद्र कुमार समेत मुख्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान सभी डीआरएम ने पीपीटी के माध्यम से अपने-अपने मंडल की उपलब्धियां, भविष्य की चुनौतियों एवं कार्य योजनाओं से जीएम को अवगत कराया. इसके बाद माल लदान बढ़ाने, यात्री सुविधा एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गयी. जीएम श्री सिंह ने कहा कि गाड़ियों का समय पालन, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास एवं विस्तार, अमृत भारत स्टेशनों के कार्य में तेजी लाने, माल लदान तथा राजस्व में वृद्धि, स्वच्छता एवं कर्मचारी कल्याण हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं. रेलवे के हर क्षेत्र में नई तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग करना होगा. जीएम ने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं एवं बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े कार्यों की नियमित एवं गहन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version