18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बूथों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं : एडीएम

एडीएम ने मतदाता जागरूकता को ले की बैठक

निरसा. एडीएम आपूर्ति जियाउल अंसारी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को निरसा प्रखंड कार्यालय सभागार में निरसा, केलियासोल व एग्यारकुंड के बीडीओ, सीडीपीओ व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान श्री अंसारी ने कहा कि चुनाव के दिन सुबह सात से 11 बजे तक सभी दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं का हर हाल में मतदान कराएं. दिव्यांग वोटरों के लिए घर से आने व जाने की व्यवस्था करें. बूथों में रैंप व ह्वीलचेयर की व्यवस्था करें. सभी बूथों पर बीएलओ के साथ वॉलंटियर्स तैनात रहेंगे. मतदान केंद्रों में लाइट, पंखा, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. जो दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता अपने घर से बूथ तक आने में असमर्थ हैं, उनका घर में जाकर मतदान कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन व निर्वाचन विभाग संकल्पित है.

चिरकुंडा.

चिरकुंडा नप के वार्ड 17 में नगर परिषद की ओर से मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान लोकसभा चुनाव में सभी लोगों से मतदान करने की अपील की गयी. सहायक अभियंता अंकित पराशर ने लोगों को वोट का महत्व बताया. कहा कि मतदान से ही मजबूत सरकार का गठन कर सकते हैं. रैली में शामिल महिलाओं मतदान की शपथ दिलायी गयी. मौके पर पूर्व पार्षद अभया राखा, हेमल राखा, सीआरपी टुंपा राखा, टुंपा मंडल, सुपरवाइजर अमर दास, चिन्मय बनर्जी, अनिल साव, ओंकारनाथ श्रीवास्तव आदि थे.

झरिया.

बस्ताकोला जीवन संस्थान में मंगलवार को दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका सरिता यादव, नागमणि, नर्मदा देवी, सहिया कुंता देवी ने बताया गया कि बौद्धिक दिव्यांगजन किस तरह से अपने मत के अधिकार का प्रयोग करेंगे. संस्थान के सचिव एके सिंह ने बताया कि जो वोटर अभी तक कार्ड नहीं बनाये हैं या जिनको अपने मत का प्रयोग करने के लिए व्हीलचेयर की जरूरत हो, या कोई अन्य समस्या हो तो सक्षम इसीआइ एप ऑनलाइन कर मतदान के समय नि:शुल्क सुविधा ले सकते हैं. मौके पर कुल 31 लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें