Dhanbad News: नगरी कला में श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा के खिलाफ प्रशासन रेस
Dhanbad News: उपायुक्त ने बाघमारा के अंचलाधिकारी को जारी किया फरमान.
Dhanbad News: उपायुक्त ने बाघमारा के अंचलाधिकारी को जारी किया फरमान. तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरीकला मौजा में श्मशान घाट की जमीन पर घेराबंदी व कब्जा मामले में प्रशासन रेस हो गया है. पिछले दिनों में अवैध कब्जा के विरोध में ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ मामले में उपायुक्त माधवी मिश्रा व उप समाहर्ता प्रभारी मुकेश कुमार बाउरी ने अलग-अलग पत्र जारी करते हुए बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो को हाइकोर्ट जाने का फरमान जारी किया है. इस मामले में 15 दिसंबर को ग्रामीणों ने सरकारी भूमि पर कब्जा करने आये भू-माफियाओं को खदेड़ कर भगा दिया था. कंक्रीट चहारदीवारी ढाह दी थी. उपायुक्त व उप समाहर्ता प्रभारी ने पत्र में क्या कहा झारखंड हाइकोर्ट में रीट पिटीशन ( c) 587/2021 प्रवीर कुमार भद्र एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य में पारित न्यायादेश के विरुद्ध धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने पत्रांक 1482 के माध्यम से 18 दिसंबर 2024 को झारखंड हाइकोर्ट रांची के एडिशनल एडवोकेट जनरल 2 सचिन कुमार को पत्र लिखकर उच्च न्यायालय रांची में एलपीए दायर करने के निमित्त शपथ पत्र दाखिल करने के लिए बाघमारा सीओ को प्राधिकृत किया है. डीसी ने यथाशीघ्र उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल कर प्रमाण पत्र की औथ संख्या सहित प्राप्त कर उसकी प्रति कार्यालय में उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. विधि प्रशाखा धनबाद के उप समाहर्ता प्रभारी मुकेश कुमार बाउरी ने सीओ बाघमारा को इस केस के विरुद्ध अपील दायर करने के निमित्त ग्राउंड ऑफ अपील पर प्रधान सचिव सह विधि परामर्शी विधि न्याय विभाग झारखंड सरकार रांची द्वारा अनुमोदन उपरांत माननीय उच्च न्यायालय झारखंड रांची में एलपीए दायर करने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है