आये दिनों कोयला अधिकारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, मारपीट की घटना, अवैध खनन व कोयला चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन व बीसीसीएल की संयुक्त बैठक नये समाहरणालय भवन में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त माधवी मिश्रा ने की. इससे पहले बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता के नेतृत्व में निदेशक मंडल की ओर से उपायुक्त को नये वर्ष की शुभकानाएं दी गयी. वार्ता के दौरान बीसीसीएल की ओर से आये दिन कोयला अधिकारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना से अवगत कराया गया. बताया गया कि अवैध खनन व कोयला चोरी रोकने व संबंधित लोगों पर एफआइआर दर्ज करने पर कोयला अधिकारियों पर ही काउंटर केश करा दिया जाता है. ऐसे में अधिकारी भयभीत हैं. बीसीसीएल प्रबंधन ने देश हित में कोयला उत्पादन में सहयोग करने व कंपनी के कमांड एरिया में संचालित अवैध डीपो बंद कराने में जिला प्रशासन की सहयोग अपील की. कहा कि पहले सुरक्षा को लेकर नियमित रूप से सिक्यूरिटी ज्वाइंट मीटिंग होती थी, जो वर्तमान में बंद हो. उसे नियमित चालू करने व टीम गठित कर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाने पर जोर दिया गया. जिस उपायुक्त सुश्री मिश्रा ने कोयला अधिकारियों को निर्भिक हो कर काम करने की बात कही. कहां कि जल्द ही एक टीम गठित कर अवैध खनन व डीपो संचालन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. मौके पर बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डीटी संजय कुमार सिंह, डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या समेत अन्य संबंधित जीएम व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है