– अभिताभ चौधरी मेमोरियल टी-20 वीमेंट क्रिकेट : आद्रा क्रिकेट एकेडमी बनी विजेता

अभिताभ चौधरी मेमोरियल टी 20 वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सोमवार को आद्रा क्रिकेट एकेडमी बंगाल ने माही क्रिकेट क्लब को हराकर खिताब पर कब्जा बरकरार रखा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 5:40 PM

चिरकुंडा.

माही क्रिकेट क्लब व वाणी मंदिर क्लब कुमारधुबी द्वारा कुमारधुबी कोलियरी मैदान में आयोजित द्वितीय अभिताभ चौधरी मेमोरियल टी 20 वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सोमवार को आद्रा क्रिकेट एकेडमी बंगाल ने माही क्रिकेट क्लब को हराकर खिताब पर कब्जा बरकरार रखा. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में इसीएल-बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता व उनकी पत्नी मिली दत्ता उपस्थित थी. सीएमडी श्री दत्ता ने पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान कहा कि इस मैदान में वाश रूम, ड्रेसिंग रूम, चहारदीवारी व शेड का निर्माण किया जायेगा. जिलास्तरीय टूर्नामेंट का सही तरीके से आयोजन किया जा सके और खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा मिल सके. उन्होंने इस निमित्त कार्यक्रम में उपस्थित इसीएल मुगमा क्षेत्र के जीएम श्री आनंद को आवश्यक निर्देश दिया. फाइनल मैच में टॉस जीतकर आयोजक माही क्रिकेट क्लब ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. आद्रा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए माही क्रिकेट क्लब की टीम 16 ओवरों में मात्र 76 रन ही बना सकी और आद्रा की टीम 86 रन के बड़े अंतर से खिताब बरकरार रखने में सफल रही. प्लेयर ऑफ द मैच आद्रा की ममता पासवान, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट माही क्रिकेट क्लब की बबली कुमारी व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार माही की प्रतिमा कुमारी को दिया गया. मुख्य अतिथि सीएमडी समीरण दत्ता, उनकी पत्नी मिली दत्ता व अन्य ने टूर्नामेंट की विजेता, उपविजेता व अन्य खिलाड़ियों को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जेएससीए के आजीवन सदस्य अभिजीत घोष, मुखिया अनामिका देवी, क्लब की सचिव दोयल घोष व अन्य ने सीएमडी व उनकी पत्नी को पौधा व शॉल देकर सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण व संचालन प्रो दीपक कुमार सिंह ने किया.ये थे उपस्थित : पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, आनंदिता चटर्जी, जीएम श्री आनंद, उनकी पत्नी सीमा मिश्रा, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, जेएससीए कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह, अशोक यादव, मुखिया अनामिका देवी, सचिव दोएल घोष, अभिजीत घोष, बापी बनर्जी, विश्वनाथ दास, दीपक सिंह, संजीव मजूमदार, संजय यादव, रामजी यादव, कुंदन कुमार राज, भागीरथ रजवार, प्रभाकर विश्वकर्मा, अयान ठाकुर, मुन्ना यादव, संजीत यादव, अशोक यादव, प्रत्युष, प्रभात कुमार, आदित्य ठाकुर, विकास कुमार, राकेश शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version