बच्चों के झगड़े में बड़े भिड़े, छह घायल

केंदुआडीह थाना क्षेत्र की गोधर काली बस्ती में घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:51 AM

केंदुआ.

केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधर काली बस्ती में बुधवार को दो बच्चों के बीच 20 रुपये को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्ष के बड़े आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. इसमें छह लोग घायल हो गये. घायलों में दोनों पक्षों के महेश राम, संजय राम, तुलसी कुमार, सुलेंद्र राम, दीनदयाल कुमार व उपेंद्र राम शामिल हैं. इसमें तीन उपेंद्र राम, सुलेंद्र राम व दीनदयाल कुमार को पुलिस ने इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा है जबकि बाकी का इलाज केंदुआडीह शहरी सीएचसी में चल रहा है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए केंदुआडीह थाना में शिकायत की है. एक पक्ष से सुलेंद्र राम ने कहा है कि उनका भतीजा तुलसी कुमार शौच जा रहा था, तभी रास्ते में घेरकर राहुल कुमार, साजन कुमार (दोनों भाई) ने बेल्ट से मारा. वह मारपीट का कारण पूछने राहुल के घर गये, तो उसके परिजनों ने उसे व उनके भाई उपेंद्र राम को मारपीट कर घायल कर दिया. सुलेंद्र राम के अनुसार दो दिन पूर्व उपेंद्र राम की बेटी पूर्णिमा कुमारी द्वारा पड़ोसी संजय राम की बेटी चांदनी कुमारी से बीस रुपये छीनने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. उसी झगड़े को लेकर बुधवार को दोबारा राहुल कुमार, साजन कुमार, दीनदयाल कुमार, महेश राम, संजय राम, रुदल राम, राजू राम ने मारपीट की. इधर, दूसरे पक्ष से महेश राम ने सुलेंद्र राम, नीतीश कुमार, रंजीत राम, अरुण राम उर्फ बोदा, घंटु राम, तुलसी कुमार पर एकमत होकर हत्या की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया. इसमें महेश राम, उनका भाई संजय राम घायल हो गये. पत्नी गायत्री के गले से सोने का लॉकेट भी छीनने का आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version