एडवेंचर प्रशिक्षक ने बांटे मास्क

बेंगाबाद : साहसिक खेलों के प्रशिक्षक सुनील कुमार वर्मा ने कोरोना से बचाव के लिए अपने स्तर से जरूरतमंदों के बीच शनिवार को मास्क का वितरण किया. मोतीलेदा पंचायत के बिजलीबथान गांव के रहने वाले सुनील कुमार वर्मा खंडोली पर्यटन स्थल सहित अन्य स्थानों में युवाओं को एडवेंचर का प्रशिक्षण देते हैं. कोरोना महामारी से […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2020 2:00 AM

बेंगाबाद : साहसिक खेलों के प्रशिक्षक सुनील कुमार वर्मा ने कोरोना से बचाव के लिए अपने स्तर से जरूरतमंदों के बीच शनिवार को मास्क का वितरण किया. मोतीलेदा पंचायत के बिजलीबथान गांव के रहने वाले सुनील कुमार वर्मा खंडोली पर्यटन स्थल सहित अन्य स्थानों में युवाओं को एडवेंचर का प्रशिक्षण देते हैं. कोरोना महामारी से बचाव के लिए वे लोगों को घरों में रहने सहित अन्य जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने जरूरतमंदो के बीच अपने निजी खर्च से लगभग दो सौ मास्क बनवाकर वितरण किया. कहा कि लोग खुद जागरूक होकर अन्य को जागरूक करें तभी कोरोना से बचाव हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version