Dhanbad News: दुष्कर्म के आरोपित बापी नंदी के घर पर इश्तहार चस्पां

Dhanbad News: एमपीएल ओपी क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद नाबालिग के सुसाइड करने का मामला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 1:05 AM

Dhanbad News: एमपीएल ओपी क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद नाबालिग के सुसाइड करने का मामला.

आरोपी के घर नोटिस चिपकाने के दौरान पुलिस.

Dhanbad News:निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद एक किशोरी के आत्महत्या करने के मामले में आरोपी बापी नंदी के घर पर पुलिस ने शुक्रवार को इश्तहार चिपकाया. एसएसपी के आदेश पर गठित टीम स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आरोपी के घर पहुंची और नोटिस चस्पां किया. टीम में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार एवं एमपीएल ओपी प्रभारी अजय कुमार सिंह शामिल थे. कार्रवाई के दौरान घर का मुख्य दरवाजा बंद था.

घटना के बाद से फरार है आरोपी

आरोपित युवक बापी नंदी परिवार समेत फरार है. टीम के सदस्यों ने बताया कि बापी नंदी पाॅस्को एक्ट का आरोपित है. उसने गांव में अपनी रिश्ते की बहन के साथ दुष्कर्म किया था. परिजनों के फर्दबयान पर 12 दिसंबर 2024 को एमपीएल ओपी में कांड संख्या-382/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बापी नंदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि आरोपी युवक के जिस निर्माणाधीन मकान में यह घटना घटी, पुलिस ने उसे सील कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर आरोपित ने सरेंडर नहीं किया, तो घर की कुर्की-जब्ती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version