15.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : अधिवक्ता परिषद धनबाद ने मना अधिवक्ता दिवस

अधिवक्ता परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा व अन्य अधिकारी.

अधिवक्ता परिषद झारखंड, धनबाद इकाई की ओर से रविवार को बार परिसर स्थित अंबेडकर हॉल में अधिवक्ता दिवस सह संविधान दिवस मनाया गया. इसमें भारतीय संविधान में अधिकारों व कर्तव्यों के समन्वय विषय पर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्ण, झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला व वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश जोशी उपस्थित थे. मंच संचालन प्रेम प्रकाश उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन पंचानन सिंह ने किया. कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिये निःशुल्क न्याय व्यवस्था पर चर्चा की गयी. इसमें जिला अध्यक्ष मनोज कुमार राकेश, शिवशंकर चौधरी, हीरालाल चौहान, अनूप कुमार साव, कमल कुमार गुप्ता, विजय पांडेय, शिवशंकर तिवारी, राजू कुमार, कृष्ण कुमार सिन्हा, राजेन पॉल, नरेंद्र त्रिवेदी, अभिजीत मुखर्जी, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें

गरभुडीह में डालया ने लगाया मेगा कैंप

प्रखंड कार्यालय धनबाद (सदर) गरभुडीह में रविवार को डालसा की ओर से मेगा कैंप लगाया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आरती देवी, सिविल जज अनामिका कच्छप, पैनल अधिवक्ता श्वेता कुमारी, बीडीओ पल्लवी सिन्हा, उपप्रमुख मनीषा सिंह ने किया. इसमें 14 छात्रों को साइकल, तीन दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, गुलाब स्वयं सहायता समूह को छह लाख का चेक, किसानों को खाद, कीटनाशक दिया गया. इसके अलावा हेल्थ कैंप भी लगाया गया. धन्यवाद ज्ञापन बीपीआरओ मधुसूदन पासवान ने किया. मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय प्रसाद, प्रखंड जनसेवक कपिलदेव सिंह, प्रखंड नजीर इंद्रजीत चौधरी, प्रधान सहायक सुशील खां, शाहिदा बेगम, नीतू कुमारी, चंदा कुमारी, सुबोध पांडेय, झरीलाल महतो, पंसस राखाल, मानिक दुबे, अनिल महतो, सोम नाथ प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें