11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ताओं को जल्द मिलेगा पांच लाख का मेडिकल इंश्योरेंस : महाधिवक्ता

झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन फेलिसिटेशन प्रोग्राम में भाग लेने धनबाद बार एसोसिएशन पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ताओं को उनके व उनके परिवार के लिए जल्द ही पांच लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा.

धनबाद.

अधिवक्ताओं को उनके व उनके परिवार के लिए जल्द ही पांच लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा. इसके लिए उन्हें कैशलेस कार्ड निर्गत किया जाएगा. इसके अलावा उनके पेंशन की राशि प्रति माह सात हजार रुपए से बढ़ाकर 14 हजार रुपए कर दी गयी है. उक्त बातें झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन कही. महाधिवक्ता श्री रंजन मंगलवार को फेलिसिटेशन प्रोग्राम में भाग लेने धनबाद बार एसोसिएशन पहुंचे थे. यहां एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय व महासचिव जीतेंद्र कुमार ने उनका स्वागत किया.

नए अधिवक्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ी :

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि धनबाद में अब तक केवल 1864 अधिवक्ता ट्रस्टी कमेटी के सदस्य हैं जबकि पूरे झारखंड में 15 हजार अधिवक्ता ही ट्रस्टी कमेटी के सदस्य बने हैं. उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से जल्द ट्रस्टी कमेटी का सदस्य बनने का आग्रह किया. उन्होंने धनबाद बार एसोसिएशन के सदस्यों को कहा कि जल्द ही उन्हें नया भवन मिल जाएगा. अधिवक्ता कल्याण कोष की राशि भी अधिवक्ताओं को दी जाएगी. वहीं नए अधिवक्ताओं की प्रोत्साहन राशि प्रथम तीन वर्ष की अवधि के दौरान एक हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दी गई है. मौके पर वरीय अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, परमेश्वर प्रसाद बारी, रिटायर्ड अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार दास, बबलू पांडे, उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, पूर्व उपाध्यक्ष राजदेव यादव, कोषाध्यक्ष मेघनाथ रवानी, सहायक कोषाध्यक्ष दीपक शाह, मुकुल तिवारी, सुबोध केशरी, दिलीप कुमार प्रसाद, सुबोध कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार सिंह, सहदेव महतो, शिव कुमार प्रसाद सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें