राजगंज.
बुधवार को राजगंज के पलटनटांड़ में बेटे की चिता की आग बुझी नहीं थी कि मां की मौत हो गयी. इससे परिवार के अलावा गांव में मातम पसर गया है. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. बताया जाता है कि राजगंज के पलटनटांड़ निवासी स्व देवनारायण साव के बड़े पुत्र सुरेंद्र प्रसाद (50) की मौत बुधवार की सुबह को हो गयी. वह बीमार चल रहे थे. मौत के बाद परिजन सुरेंद्र की अंत्येष्टि करने श्मशान ले गये. दोपहर बाद लोग दाह संस्कार कर लौटे, तो देखा कि मां मालती देवी (75) अचानक अस्वस्थ हो गयीं. वह पहले से भी शारीरिक रूप से कमजोर थीं. सबने उनको आनन-फानन में पहले राजगंज स्थित नर्सिंग होम व फिर धनबाद एसएनएमएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत के आठ घंटे बाद मां की मौत की खबर आते ही न केवल पलटनटांड़ में बल्कि पूरे राजगंज बाजार में मातम छा गया. यह परिवार गया के देव के मंझियामा से यहां आकर वर्षों से राजगंज के पलटनटांड़ में रह रहा है. मालती देवी की अंतिम क्रिया गुरुवार को की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है