विधायक की उपस्थिति में थाना में वार्ता के बाद हटा जाम, रोज 20 घंटे बिजली देने का मिला आश्वासन
विधायक की उपस्थिति में थाना में वार्ता के बाद हटा जाम, रोज 20 घंटे बिजली देने का मिला आश्वासन
झरिया. झरिया थाना प्रांगण में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की उपस्थिति में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, झरिया सीओ, झरिया थानेदार समक्ष झरिया में चरमराई विद्युत व्यवस्था के समाधान के लिए उपभोक्ताओं के साथ वार्ता हुई. उसमें कई बिंदुओं पर सहमति बनी. उसमें इंदिरा चौक स्थित आरएमयू स्विच को दो दिनों के अंदर दुरुस्त कर नया स्विच लगाने, स्विच के रखरखाव के लिए मैनपावर की व्यवस्था सदैव करने का फैसला हुआ. इंदिरा चौक झरिया से चौथाई कुल्ही तक ओवरहेड 11000 वोल्ट की तार व एलटी तार को पूरी तरह से दुरुस्त करने के लिए 15 दिन का समय लिया गया. मानबाद-झरिया का भी उक्त कार्य तय समय सीमा के अंदर करने पर फैसला हुआ. बालू बंकर के पास ट्रांसफार्मर में जिओ स्विच तीन दिनों के अंदर लगाने का आश्वासन दिया गया. सिंदरी रोड ऊपर कुल्ही एसबीआइ एटीएम के निकट 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर के बदले 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात पर सहमति बनी. झरिया थाना मोड़ स्थित दो ट्रांसफॉर्मर जो 150- 150 केवीए के हैं, उसके बदले 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर एक सप्ताह के अंदर लगाने का आश्वासन मिला. पूरे झरिया क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति प्रतिदिन 20 घंटा देने का आश्वासन दिया गया. एसडीओ के लिखित आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. इससे पहले विद्युत अधिकारी लोगों के भय से जामस्थल नहीं पहुंचे. इसलिए थाने में आकर वार्ता की. वार्ता में विधायक के अलावा, अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद, कार्यपालक विद्युत अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति, सहायक अभियंता आलोक करकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, सूरज सिंह, थानेदार शशि रंजन कुमार, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ठ, सद्दाम खां, जफ्फर हुसैन, झुनू गुप्ता, ईश्वर ठाकुर आदि थे. वार्ता के बाद रात 8.30 बजे सड़क जाम हटा.
दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई : विधायक
झरिया विधायक ने कहा कि महज एक स्विच लगाने में लापरवाही करने वाले दोषी विद्युत अधिकारी पर कार्रवाई हो, समय रहते ठीक किया जाता तो यह नौबत नहीं आती. स्विच को तुरंत ठीक कराएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है