Dhanbad News :लोयाबाद सात नंबर में एक मासूम को अपने घर ले जाने को लेकर मृतका का मायका व ससुराल वालों में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. बच्चे के पिता ताहिर अंसारी ने अपने पुत्र को अपने पास रखने के लिए पत्नी का जनाज़ा तक उठने नहीं दिया. कहा कि जब तक बुधवार को पैदा हुए उसके नन्हे मासूम को उसे ससुराल वाले नहीं सौंपते हैं. तब-तक वह पत्नी की मिट्टी मंजिल नहीं होने देंगे. इस बात को लेकर बच्चे के पिता व परिजन नवजात को लेकर थाना पहुंच गये. थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार और मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद के काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद जनाजा उठा. फिलहाल बच्चा मायके वालों के पास है. बताया जाता है कि यह है कि ताहिर की पत्नी रेशमा ने एसएनएमएमसीएच में बुधवार को एक पुत्र को जन्म देने के बाद चल बसी. झरिया से ताहिर के ससुराल वाले लोयाबाद आये. लोयाबाद कब्रिस्तान ले जाने के लिए रेशमा का जनाज़ा उठने वाला ही था कि उक्त बच्चे को लेकर ताहिर ने हंगामा शुरू कर दिया. दोनों पक्ष बच्चे को अपने पास रखना चाहते थे. ताहिर का कहना था कि वह अपने बच्चे व मृत पत्नी के जनाजे के साथ यादगार के लिए एक तस्वीर खिंचवाना चाहता था. लेकिन ससुराल वालों ने बच्चे को नहीं दिया. उसकी सरहज सोनी खातून ने आरोप लगाया कि वह उक्त नवजात को अपने भाई को देना चाहता है. इसलिए वह अपने पास ही रखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है