अनुकंपा के आधार पर 28 आश्रितों को नियोजन पर बनी सहमति

समाहरणालय में जिला स्थापना व जिला अनुकंपा समिति की अलग-अलग बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 2:37 AM

धनबाद.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में जिला स्थापना व जिला अनुकंपा समिति की अलग-अलग बैठक हुई. जिला स्थापना समिति की बैठक में आधा दर्जन को निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया. वहीं अनुकंपा समिति की बैठक में अनुकंपा के आधार पर कुल 28 व्यक्तियों के प्रस्ताव पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गयी. उन्होंने आवेदक द्वारा प्राप्त आवेदन, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, जाति, आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी ली. साथ ही उनकी एनओसी व संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की भी जानकारी ली. इस दौरान स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया. अनुकंपा समिति द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से आठ, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से तीन, सिविल सर्जन कार्यालय से तीन, समाहरणालय से चार, बीआइटी सिंदरी से तीन, पीएचइडी से दो, सहयोग समिति से एक, एसएसपी कार्यालय से दो, अग्निशमन कार्यालय से एक, पथ प्रमंडल से एक प्रस्ताव पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें

अति आवश्यक योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन करें : डीसी

धनबाद.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला योजना समिति धनबाद कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. इस दौरान धनबाद जिलाअंतर्गत पीएचइडी-एक व दो के कार्यपालक अभियंता, कृषि पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक), लघु सिंचाई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एनआरइपी, सहकारिता पदाधिकारी समेत अन्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त अतिआवश्यक/महत्वपूर्ण व जनोपयोगी योजनाओं के प्रस्ताव की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा : चयनित योजनाओं को जिला योजना समिति की बैठक में पारित करा कर उसका क्रियान्वयन कराया जायेगा. उपायुक्त ने कहा : कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसका क्रियान्वयन अति आवश्यक है. ऐसी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन करें. बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, जिला योजना पदाधिकारी राज कमकर शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version